कर्मचारी चयन आयोग 3 मार्च से 26 मार्च 2018 तक कंप्यूटर आधारित पैटर्न में परीक्षा आयोजित करेगा. इस परीक्षा में, रीजनिंग खण्ड से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे. हम इसके लिए महत्वपूर्ण प्रश्न प्रदान कर रहे हैं, यह आपकी रीजिंग खंड में अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद करेगी.
Mughals : History : : Rivers : ?
दिए गए विकल्पों से सम्बंधित शब्द/अक्षर/संख्या का चयन करें.
मुग़ल : इतिहास: : नदी : ?
(a) Geography (भूगोल)
(b) Physics (भौतिकी)
(c) Psychology (मनोविज्ञान)
(d) Biology (जैविकी)
Q2. Select the related word/letters/number from the given alternatives.
ADH : ILP : : GJN : ?
दिए गए विकल्पों से सम्बंधित शब्द/अक्षर/संख्या का चयन करें.
ADH : ILP : : GJN : ?
(a) OVR
(b) ORV
(c) PVR
(d) PWR
Q3. Select the related word/letters/number from the given alternatives.
WD : TF : : TG : ?
दिए गए विकल्पों से सम्बंधित शब्द/अक्षर/संख्या का चयन करें.
WD : TF : : TG : ?
(a) QR
(b) QI
(c) IQ
(d) IP
Q4.Select the related word/letters/number from the given alternatives.
दिए गए विकल्पों से सम्बंधित शब्द/अक्षर/संख्या का चयन करें.
9 : 27 : : 64 : ?
(a) 225
(b) 216
(c) 512
(d) 324
Q5. Select the odd word/letters/number/number pair from the given alternatives.
दिए गए विकल्पों से विषम शब्दों/अक्षरों/संख्याओं के युग्म का चयन करें.
(a) Igloo
(b) Den
(c) Stables
(d) Rock
Q6. In a certain code language, “VENUS” is written as “TVOFW”. How is “FAMILY” written in that code language?
एक निश्चित कूट भाषा में, “VENUS” को “TVOFW” के रूप में लिखा जाता है. उस कूट भाषा में “FAMILY” को कैसे लिखा जाता है?
(a) ZMJNBG
(b) GBNJMZ
(c) EZLQKX
(d) XKHLZQ
Q7. In the following question, select the missing number from the given series.
निम्नलिखित प्रश्नों में दी गयी संख्या श्रृंखला से लुप्त संख्या का चयन करें.
(a) 472
(b) 514
(c) 504
(d) 482
Q8. If “A” denotes “added to”, “C” denotes “divided by”, “D” denotes “multiplied by” and “B” denotes “subtracted from”, then 72 C 9 D 2 B 6 A 10 = ?
निम्नलिखित प्रश्नों में, “A” का अर्थ “added to” है, “C” का अर्थ “divided by” है, “D” का अर्थ “multiplied by” है, “B” का अर्थ “subtracted from” है तो 72 C 9 D 2 B 6 A 10 = ?
(a) 30
(b) 20
(c) 35
(d) 40
Q9. Which set of letters when sequentially placed at the gaps in the given letter series shall complete it?
कौन से अक्षर समूह को दी गयी अक्षर श्रृंखला के अंतरालों में स्थापित करने से वह पूरी हो जाएगी?
_AB_PQ_AB_P_
(a) QQCPR
(b) RPQCQ
(c) QRCRC
(d) CRCRQ
Q10. Starting from his home, a boy rides on his bike for 8 km towards west, takes a left turn and travels 10 km more. From there, he turns 180° in the clockwise direction and travels another 16 km. Finally, he takes a right turn and travels 8 km more. How far and in what direction is he now from his original position?
अपने घर से आरम्भ करने पर, एक लड़का उसकी बाइक से 8 किमी पश्चिम की ओर जाता है और बायीं ओर मुड़ता है और 10 किमी और यात्रा करता है. वहां से वह दक्षिणावर्त दिशा में 180° मुड़ता है और 16 किमी यात्रा करता है. आखिर में वह दायीं ओर मुड़ता है और 8 किमी अधिक यात्रा करता है. वह आरंभिक स्थिति से कितनी दूर और कौन सी दिशा में है?
(a) 6 km, North
(b) 10 km, South
(c) 12 km, West
(d) 6 km, East
Q11. A word is represented by only one set of numbers as given in any one of the alternatives. The sets of numbers given in the alternatives are represented by two classes of alphabets as shown in the given two matrices. The columns and rows of Matrix-I are numbered from 0 to 4 and that of Matrix-II are numbered from 5 to 9. A letter from these matrices can be represented first by its row and next by its column, for example, ‘N’ can be represented by 21, 67 etc. and ‘R’ can be represented by 66, 57 etc. Similarly, you have to identify the set for the word ‘METER’.
एक शब्द को केवल एक संख्या सेट से दर्शाया जा सकता है जैसा कि नीचे दिया है. विकल्पों में दिए गए संख्याओं के सेट दो वर्णों के द्वारा प्रस्तुत किए जाते हैं जैसा कि नीचे दिए गए मैट्रिकस में दिखाया गया है. मैट्रिक्स-I को 0 से 4 तक संख्या दी गई हैं और उसी प्रकार मैट्रिक्स II को 5 से 9 तक संख्याएं दी गई हैं. एक वर्ण को पहले उसकी पंक्ति द्वारा फिर उसके स्तम्भ द्वारा दर्शया जा सकता है, उदाहरण ‘N’ को 21, 67 आदि. और ‘R’ को 66, 57 आदि द्वारा दर्शाया जा सकता है उसी प्रकार आपको शब्द ‘METER’ के लिए संख्या सेट ज्ञात करना है.
(a) 65, 40, 68, 99, 66
(b) 88, 20, 59, 97, 13
(c) 56, 78, 41, 40, 67
(d) 95, 41, 40, 68, 57
Q12. Introducing a boy, Sia says, “He is the grandson of my father. I have no siblings.” How is Sia related to the boy?
एक लड़के की ओर ईशारा करते हुए सिया कहती हैं कि “वह मेरे पिता का पौत्र है. मेरे भाई-बहन नहीं है”. सिया उस लड़के से कैसे सम्बंधित है?
(a) Aunt (आंटी)
(b) Grandmother (दादी)
(c) Mother (मां)
(d) Cannot be determined (निर्धारित नहीं किया जा सकता)
Q13. If a mirror is placed on the line MN, then which of the answer figures is the right image of the given figure?
यदि रेखा MN पर एक दर्पण रखा जाए, तो निम्नलिखित में से कौन सा उत्तर चित्र दी गयी आकृति की सही छवि होगी?
Q14. Identify the diagram that best represents the relationship among the given classes.
Europe, Italy, Delhi, Rome
नीचे दिए गये चित्रों में से कौन दिए गए वर्गों के मध्य सबसे बेहतर संबंध दर्शाता है.
यूरोप, इटली, दिल्ली, रोम
Q15. A piece of paper is folded and punched as shown below in the question figures. From the given answer figures, indicate how it will appear when opened.
एक कागज़ के टुकड़े को मोड़ कर पंच किया गया जैसा कि नीचे दर्शाया गया है. नीचे दिए गये चित्रों से ज्ञात कीजिये कि खोले जाने पर यह किस प्रकार का दिखेगा.