Q1. Select the related word/letters/number from the given alternatives.
दिए गये विकल्पों में से संबंधित शब्द/वर्ण/संख्या का चयन कीजिये.
Sound : Medium : : Light : ?
(a) Air
(b) Vacuum
(c) Water
(d) Glass
Q2. Select the related word/letters/number from the given alternatives.
दिए गये विकल्पों में से संबंधित शब्द/वर्ण/संख्या का चयन कीजिये.
TR : VX : : MK : ?
(a) QP
(b) QR
(c) OQ
(d) OP
Q3. Select the related word/letters/number from the given alternatives.
दिए गये विकल्पों में से संबंधित शब्द/वर्ण/संख्या का चयन कीजिये.
ZY : CD : : SR : ?
(a) RS
(b) JK
(c) JP
(d) PQ
Q4. Select the related word/letters/number from the given alternatives.
दिए गये विकल्पों में से संबंधित शब्द/वर्ण/संख्या का चयन कीजिये.
8 : 27 : : 64 : ?
Options:
(a) 75
(b) 65
(c) 100
(d) 125
Q5. Select the odd word/letters/number/number pair from the given alternatives.
दिए गये विकल्पों में से विषम शब्द/वर्ण/संख्या का चयन कीजिये.
(a) Perpendicular
(b) Base
(c) Hypotenuse
(d) Radius
Q6. In a certain code language, “RAINBOW” is written as “1987645” and “SNAP” is written as “3790”. How is “PIANO” written in that code language?
एक निश्चित कूट भाषा में, “RAINBOW” को “1987645” और “SNAP” को “3790” लिखा जाता है. उसी कूट भाषा में “PIANO” को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) 08976
(b) 08947
(c) 08974
(d) 08977
Q7. In the following question, two statements are given each followed by two conclusions I and II. You have to consider the statement to be true even if they seem to be at variance from commonly known facts. You have to decide which of the given conclusions, if any, follows from the given statements.
नीचे दिए गये प्रश्न में, दो कथन दिए गए हैं जिनके नीचे दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. फिर आपको निर्धारित करना है कि यदि दिए गये निष्कर्षों में से कौन सा दिए गए कथनों का अनुसरण करता है.
Statements: (कथन:)
(I) All birds are trees.(सभी पक्षी पेड़ हैं.)
(II) Some trees are hens. (कुछ पेड़ मुर्गी है.)
Conclusion: (निष्कर्ष:)
(I) Some birds are hens.(कुछ पक्षी मुर्गी हैं.)
(II) Some hens are trees. (कुछ मुर्गी पेड़ हैं.)
(a) Conclusion I follows(केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है)
(b) Conclusion II follows(केवल II अनुसरण करता है)
(c) Neither I nor II follows(न तो I न ही II अनुसरण करता है)
(d) Both I and II follows(निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं)
Q8.If “A” denotes “multiplied by”, “B” denotes “subtracted from”, “C” denotes “added to” and “D” denotes “divided by”, then
यदि “A” का अर्थ “गुणा “, “B” का अर्थ “घटा”, “C” का अर्थ “जमा” और “D” का अर्थ “से भाग “, तो
8 B 31 C 49 D 7 A 16 = ?
(a) 89
(b) 98
(c) 102
(d) 11
Q9. Which set of letters when sequentially placed at the gaps in the given letter series shall complete it?
निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प दी गई श्रंखला को पूरा करेगा?
x_zz_xx_z_yx
(a) xyxy
(b) xxxy
(c) yyyz
(d) zyyy
Q10. Ram travels towards east covering 5 km. He takes a left turn and travels 10 km more. Then, he takes a right turn and travels another 5km and finally takes a right turn to cover 10 km. How far is he from his original position?
राम पूर्व की ओर 5कि.मी चलता है. फिर वह बाएं मुड़ता है और 10कि.मी चलता है. फिर वह दायें मुड़ता है और 5कि.मी चलता है और अंत में वह दायें मुड़ता है और 10कि.मी चलता है. वह अपने आरंभिक बिंदु से कितनी दूरी पर है?
(a) 10 km
(b) 20 km
(c) 15 km
(d) 25 km
Q11. Select the odd word/letters/number/number pair from the given alternatives.
दिए गये विकल्पों में से विषम शब्द/वर्ण/संख्या का चयन कीजिये.
(a) America
(b) India
(c) Bangladesh
(d) Pakistan
Q12. Akram is the son of Shahid. Shahid’s sister, Julie has a son Zeeshan and a daughter Yana. Zeba is the sister of Zeeshan’s mother. How is Yana related to Zeba?
अकरम, शाहिद का पुत्र है. शाहिद की बहन, जूली का एक पुत्र जीशान और एक पुत्री याना है. ज़ेबा, जीशान की माँ की बहन है. याना, ज़ेबा से किस प्रकार संबंधित है?
(a) Mother(माँ)
(b) Granddaughter(पोती)
(c) Sister(बहन)
(d) Niece(भतीजी/भांजी)
Q13. A series is given with one term missing. Choose the correct alternative from the given ones that will complete the series.
नीचे दिए गये प्रश्नों में, एक श्रंखला दी गई है जिसमें एक पद अज्ञात हैं आपको दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करना है जो इस श्रंखला को पूरा करेगा?
Seed, Sapling, Plant, Flower, ?
(a) Stem
(b) Fruit
(c) Root
(d) Branch
Q14. Arrange the given words in the sequence in which they occur in the dictionary.
दिए गए शब्दों को शब्दावली के अनुसार व्यवस्थित कीजिये.
i. Aperture
ii. Application
iii. Appliance
iv. Appeal
(a) iv, i, ii, iii
(b) i, iv, iii, ii
(c) i, iii, ii, iv
(d) i, ii, iii, iv
Q15. A’s weight is more than the weight of C, and A has the second highest weight. E weighs more than A. B weighs more than D. Who is the heaviest?
A का भर C के भार से अधिक है और A का भार दूसरा सबसे अधिक भार है. E का भार A से अधिक है. B का भार D से अधिक है. सबसे भारी कौन है?
(a) B
(b) D
(c) E
(d) A