Latest SSC jobs   »   Important Mathematics Questions For RRB Group...

Important Mathematics Questions For RRB Group D/ ALP : 1st April 2018

Important Mathematics Questions For RRB Group D/ ALP : 1st April 2018 – Latest SSC jobs_0.1

प्रिय पाठकों, आप सभी जानते हैं कि संख्याताम्क अभियोग्यता का भाग बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसलिए हम आपको संख्यात्मक अभियोग्यता कि 15 प्रश्नों कि प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. इन सभी प्रश्नोत्तरी को दैनिक रूप से हल कीजिये ताकि आप अपनी गति और सटीकता में वृद्धि कर सकें. हम आपको अन्य कई संख्यात्मक अभियोग्यता के प्रश्न प्रदान करेंगे. ताकि आप पाठ्यक्रम अनुसार उन्हें हल कर पायें.

Dear students, you know that QUANT is a part of getting points and every chapter is important. Therefore, we are providing 15 questions of quant. Solve all these quizzes every day so that you can improve your accuracy and speed. We also provide lots of quant questions. So you can practice that chapter which takes more time to solve the questions.

Q1. The difference between simple and compound interests compounded annually on a certain sum of money for 2 years at 16% per annum is Rs 320. What is the value of given sum (in Rs)?
एक निश्चित राशि पर 2 वर्षों में 16% की वार्षिक दर पर वार्षिक संयोजित होने वाले अर्जित साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज के मध्य का अंतर 320 रु है। तो वह धनराशि ज्ञात कीजिए।
(a) 25000
(b) 50000
(c) 37500
(d) 12500

Q2. Of the 5 numbers whose average is 76, the first is 3/7 times the sum of other 4. The first number is
5 संख्याओं जिनका औसत 76 है, में से पहली संख्या अन्य 4 संख्याओं के योग का 3/7 है। पहली संख्या है: 
(a) 171
(b) 114
(c) 76
(d) 228

Q3. What is the equation of the line passing through the point (2,-3) and making an angle of -45°with the positive X-axis?
उस रेखा का समीकरण ज्ञात कीजिए जो (2,-3) से गुजरते हुए X-अक्ष पर -45° का कोण निर्मित करती है?
(a) x – y = -5
(b) x – y = -1
(c) x + y = -5
(d) x + y = -1

Q4. If 2(3x-2) < 6-3x and 6x + 2(6-x) > 2x-2, then x can take which of the following values?
 यदि 2(3x-2) < 6-3x  और 6x + 2(6-x) > 2x-2 है, तो x  का मान निम्न में से क्या हो सकता है? 
(a) -8
(b) 5
(c) 8
(d) -5

Q5. If (36 – 16x) – (4x – 8) = 4, then the value of x is
यदि (36 – 16x) – (4x – 8) = 4 है, तो  x  का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 4
(b) 2
(c) 6
(d) 3

Q6. Marked price of an item is Rs 400. On purchase of 1 item discount is 6% and on purchase of 4 items discount is 24%. Rachita buys 5 items, what is the effective discount?
एक वस्तु का अंकित मूल्य 400 रु है। 1 वस्तु की खरीद पर 6% की छूट प्राप्त होती है और 4 वस्तुओं की खरीद पर 24% की छूट प्राप्त होती है। रचिता 5 वस्तुएं खरीदती है, तो प्रभावी छूट ज्ञात कीजिए।
(a) 34 percent/प्रतिशत
(b) 28.56 percent/प्रतिशत
(c) 12.8 percent/प्रतिशत
(d) 23.25 percent/प्रतिशत

Q7. In a triangle ,the length of the side opposite the angle which measures 60° is 6√3 cm. What is the length of the side opposite to the angle which measures 90°?
एक त्रिभुज में 60° माप वाले कोण के विपरीत भुजा की लम्बाई 6√3 सेमी है। 90° माप वाले कोण के विपरीत भुजा की लम्बाई कितनी होगी?
(a) 12√3 cm
(b) 6 cm
(c) 12 cm
(d) 3√3 cm

Q8. What is the value of cot210°? 
cot210° का मान कितना है =?
(a) 1/√3
(b) -1/√3
(c) √3
(d) -√3

Q9. 199994 x 200006 =?
(a) 39999799964
(b) 39999999864
(c) 39999999954
(d) 39999999964

Q10. A missile travels at 1260 km/h. How many metres does it travel in one second?
एक मिसाइल 1260 किमी/घं. की चाल से यात्रा करती है। 1 सेकेण्ड में यह कितने मीटर यात्रा करती है?  
(a) 322 metres/मीटर
(b) 369 metres/मीटर
(c) 384 metres/मीटर
(d) 350 metres/मीटर

You May also like to read:


Important Mathematics Questions For RRB Group D/ ALP : 1st April 2018 – Latest SSC jobs_1.1  Important Mathematics Questions For RRB Group D/ ALP : 1st April 2018 – Latest SSC jobs_2.1