प्रिय पाठकों, कर्मचारी चयन आयोग 4 मार्च से 26 मार्च , 2018 तक एक कंप्यूटर आधारित पैटर्न में CHSL परीक्षा आयोजित करेगा. इस परीक्षा में, सामन्य जागरूकता (GA) सेक्शन में 25 प्रश्न पूछे जाएंगे.हम इसके लिए करेंट अफेयर्स प्रदान कर रहे हैं, यह आपको GA अनुभाग में अच्छा स्कोर करने में मदद करेगा.
Current Affairs for SSC CHSL 2017-18
⦿ Defence Minister of India- Nirmala Sitharaman.
भारत के रक्षा मंत्री- निर्मला सीतारमण.
बी.आर. अम्बेडकर– स्वतंत्र भारत के पहले विधि मंत्री
⦿ BR Ambedkar Passed Away: 6 December 1956.
बी.आर. अम्बेडकर का निधन : 6 दिसंबर 1956
बी.आर. अम्बेडकर का जन्म स्थान: केन्द्रीय प्रांतों में महू (वर्तमान में मध्य प्रदेश).
⦿ In the first phase, Paytm has started with 3,000 ‘Paytm Ka ATM’ points in select cities including Delhi NCR, Lucknow, Kanpur, Allahabad, Varanasi, and Aligarh.
Currently, India has four Payments Bank including Paytm Payments Bank.
पहले चरण में पेटीएम 3000 “पेटीएम का एटीएम” चुनिंदा शुहरों में शुरू करेगा. इन शहरों में दिल्ली एनसीआर, लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी और अलीगढ़ शामिल हैं. वर्तमान में, भारत में पेटीएम पेमेंट्स बैंक सहित चार पेमेंट्स बैंक हैं.
⦿ The other three operational ones are Airtel Payments Bank, India Post Payments Bank, and Fino Payments Bank.
अन्य तीन परिचालन वाले बैंक एयरटेल पेमेंट्स बैंक, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, और फाइनो पेमेंट्स बैंक हैं.
⦿ Vijay Shekhar Sharma is the Chairman of the Paytm Payments Bank.
इन्हें भी पढ़ें: